समाजवादी छात्र जागरुकता दिवस मनाया

शेरकोट / बिजनौर- समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश में छात्र नौजवान जागरूकता अभियान 4 सितंबर से चलाया जा रहा है आज (कल) छात्र नौजवान जागरूकता अभियान के अंतर्गत पर्यावरण होते हुए वृक्षारोपण का कार्यक्रम रानी फूल कुमारी कन्या इंटर कॉलेज शेरकोट में करते हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व चेयरमैन जिला महामंत्री समाजवादी पार्टी शेख कमरुल इस्लाम उर्फ कम्मू एवं वरिष्ठ अतिथि समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष गुप्ता जी व मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड के जिला सचिव अदनान राईन रहे तथा छात्रो कि समस्याएं सुनी गाई समाजवादी छात्र सभा के सदस्य भी बनाये गए। कार्यक्रम आयोजक समाजवादी युवजन सभा के पूर्व नगर अध्यक्ष रिहान सरदार इस मोके पर अजीम कुरैशी अफसर कुरैशी दिलशाद गुज्जर फरमान गुज्जर अरमान शारून सभासद शेख नईम सोहेल खान अभिषेक कुमार आदि छात्र सभा के पदाधिकारी एव सेकडों सपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।
– रिपोर्ट अमित कुमार रवि शेरकोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *