गाजीपुर। सपा और बसपा का एक साथ होना अवसरवाद का गठबंधन है। यह बातें एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने गाजीपुर में कही। एमएलसी शहर के तुलसीपुर इलाके में क्षत्रिय महासभा की ओर से आयोजित होली मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने पहुचे थे। इस मौके पर बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने कहाकि विपक्ष महज पीएम मोदी और सीएम योगी को रोकने के नाम पर एक दूसरे को कल तक गाली देने वाले दल आज एकजुट हो रहे है। उन्होने कहा कि चुंकि उपचुनाव से सत्ता परिवर्तन नही होता इसलिए भी मतदाताओं की उदासीनता रही और वोटिंग प्रतिशत कम रहा। यदि पूर्व की भांति वोट पडे होते तो परिणाम दूसरे होते। कार्यक्रम में क्षत्रिय महासभा के तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।
-प्रदीप दुबे