गाजीपुर- समाजवादी पार्टी के युवा नेताओं ने लंका पेट्रोल पंप के पास दो पहिया वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर हेलमेट के लिए जागरूकता अभियान चलाया। युवा नेता अभिनव सिंह ने कहा कि हमारा जीवन बहुत अमूल्य है जिस प्रकार से हम गुलाब के फूल को अपने जीवन में प्रेम के प्रतीक के रूप में स्थान देते हैं, उसी प्रकार हमें अपने जीवन में हेलमेट को भी जीवन से प्रेम के प्रतीक के रूप में अपनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि योगी सरकार में हेलमेट अभियान चलाया गया था। जिसके अंतर्गत निर्देश जारी किया गया था नो हेलमेट नो पेट्रोल जो पूरी तरह से ध्वस्त साबित हुआ। समाजवादी युवा नौजवान इस का घोर विरोध करता है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राहुल सिंह, अभय सिंह, राहुल यादव, नन्हे खान, अमितेश, अखिलेश साहू आदि लोग मौजूद रहे। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रवीण कुमार पांडे व संचालन राहुल सिंह ने किया।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर