शाहजहांपुर – शाहजहांपुर में सपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस ऑफिस के सामने शव रख कर धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया इस दौरान सपा कर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की उनका आरोप है कि पुलिस मृतक के आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है दरअसल मामला सिंधौली थाना क्षेत्र के नवादा सोनबरसा गांव का है जहां कुलदीप यादव नाम का युवक कल शाम को खेत पर जानवर को चराने गया हुआ था तभी जानवर दबंगों के खेत में घुस गए जिससे नाराज होकर दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी जिससे युवक की मौत हो गई परिवार का आरोप है कि पुलिस आरोपियों को बचाने की कोशिश कर रही है इसी बात से नाराज होकर परिवार के लोग सपा कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस ऑफिस के सामने शव रख कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है वहीं अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
-अंकित शर्मा,शाहजहांपुर