सड़क किनारे सोने वालों को रैन बसेरों मे पहुचाएंगे अफसर, खुले मे सो रहे लोगो को डीएम ने रैन बसेरों मे भेजा

बरेली। सर्दी में खुले आसमान के नीचे रात गुजराने वालों को अधिकारी रैन बसेरों तक पहुंचाएंगे। डीएम ने गुरुवार देर रात अधिकारियों की टीम के साथ रेलवे और सेटेलाइट बस स्टैंड के आसपास खुले मे रात गुजार रहे लोगों का हाल जाना। असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। वाहनों से लोगों को रैन बसेरों में पहुंचवाया। लोगों से खुले आसमान के नीचे रात न गुजारने की अपील की। रैन बसेरों में रात्रि विश्राम करने को कहा। डीएम रविन्द्र कुमार आधी रात मे रैन बसेरों की रियल्टी चेक करने निकल पड़े। इस दौरान उन्हें सड़को पर सोते हुए लोग मिले। जिसने नगर निगम के अधिकारियों की पोल खोलकर रख दी। जब सड़क पर सो रहे लोगों से डीएम ने पूछा खुले में क्यों सो रहे हो तो जवाब मिला साहब हमारे पास आधार कार्ड नही था इसलिए हमे रैन बसेरे मे एंट्री नही मिली। जिसके बाद डीएम ने ऐसे सभी लोगों को गाड़ी मंगवाकर लोगो को रैन बसेरों में भिजवाया। इस दौरान उन्हें एक लड़का हाफ शर्ट मे मिला तो उसे भी उन्होंने कंबल दिया और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी व्यक्ति खुले में सोता नही मिलना चाहिए। अगर ऐसा हुआ तो निगम के अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। शीतलहर को देखते हुए रेलवे स्टेशन व बस अड्डों पर रोजाना शाम को खुले मे सोने वालों का पता किया जाएगा। अधिकारी बाहर सोने वालों को करीब के रैन बसेरे में पहुंचाएंगे। नगर निगम द्वारा शहर के समस्त चिन्हित अलाव के स्थानों के साथ साथ समस्त रैन बसेरों में अलाव जलाने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिसकी नियमित मॉनिटरिंग की जाए। इस मौके सिटी मजिस्ट्रेट राजीव शुक्ला आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *