बरेली। शनिवार को जनपद की सदर तहसील के सभागार मे संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया जा रहा है। संपूर्ण समाधान दिवस मे खजुआ जागीर की राजमल ने तालाब पर अवैध कब्जे की शिकायत की। महिला का आरोप है कि गांव के कुछ दबंगों ने सरकारी तालाब पर कब्जा कर लिया है। तालाब को पाटकर समतल कर दिया गया है। फिलहाल तालाब की जमीन पर खेती की जा रही है। एसडीएम सदर गोविंद मौर्य ने मामले की जांच नायब तहसीलदार दी है। इसके अलावा संपूर्ण समाधान दिवस में विधवा पेंशन से जुड़ी शिकायतें अधिक आईं। कई महिलाओं ने करीब एक-एक साल से विधवा पेंशन न पहुंचने की शिकायत की है। विधवा पेंशन से संबंधित शिकायत एडीएम सिटी ने डीपीओ को ट्रांसफर कर दी।।
बरेली से कपिल यादव