खुले में शौच से मुक्ति हेतु जिलान्तर्गत शौचालय निर्माण के कार्यों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने कहा कि सभी प्रखंड समन्वयक अपने क्षेत्रों में रहकर लक्षित पंचायतों को ओडीएफ करने की कार्रवाई करायें। उन्होंने सभी प्रखंड समन्वयकों को निर्देश देते हुए कहा कि वर्तमान में कटिहार जिले का जियो टैगिंग बहुत कम है, हालाँकि अभी जिले का जियो टैगिंग 51 प्रतिशत है। इस दिशा में कार्य में तेजी लाने की जरूरत है। प्रखंड समन्वयक निर्मित शौचालयों की शीघ्र जियो टैगिंग सुनिश्चित करायें | जिलाधिकारी ने 31 मार्च तक की समय सीमा निर्धारित किया है, आगे उन्होंने कहा की जिले के सभी पंचायत से ओडीइपी इस समय सीमा के भीतर आ जनि चाहिए | उन्होंने कहा कि अभी तक मात्र 34 पंचायतों के 582 वार्ड खुले में शौच से मुक्त हुए हैं। हालाँकि अभी तक 53 पंचायतों का हीं ओडीइपी प्लान प्राप्त हो पाया है।
गीता कुमारी की रिपोर्ट कटिहार से