राजगढ़- राजगढ़ चौकी क्षेत्र में आए दिन शॉर्ट सर्किट से गेहूं की फसलों में आग लग रहा है। जिससे गरीब किसानो का हो रहा है भारी नुकसान। वैसा ही एक मामला आया है मिर्जापुर जिले के राजगढ़ विकासखंड के अंतर्गत भवानीपुर गांव का, बताया जा रहा है कि सोमवार दिन 2:00 बजे भवानीपुर गांव के किसान रामवृक्ष प्रजापति की तैयार खड़ी गेहूं की फसल सात बिगहें शॉर्ट सर्किट की वजह से पूरी तरह से जलकर खाक हो गयी। आग बहुत तेजी से आगे बढ़ रही थी,कि ग्रामीणों की मदद से ट्यूबवेल से पाइप जोड़कर पानी डालकर किसी तरह से आग पर काबू पाया गया, ग्रामीणों के अनुसार रामवृक्ष प्रजापति के खेत में से ही पड़ोसी किसान अपने खेत तक खुला तार ले गया है। जिससे शॉर्ट सर्किट होने की वजह से फसल में आग लगी और जल कर खाक हो गयी।
रिपोर्ट-:बृजेन्द्र दुबे राजगढ़ मिर्जापुर