शीशगढ़, बरेली। जनपद की शीशगढ़ सीएसची पर महिला ने पुत्री को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद सीएचसी पर प्रसूता के पति से रुपये मांगे गए। पति से रुपये मांगने का आडियो किसी ने वायरल कर दिया। पति का आरोप है कि स्टाफ नर्स ने उससे रुपये मांगे। थाना शीशगढ़ क्षेत्र के गांव गिरधरपुर निवासी अरविंद कुमार की अपनी पत्नी शालिनी को प्रसव के लिए शीशगढ़ की सीएचसी पर लाए। अस्पताल मे महिला ने बेटी को जन्म दिया। डिलीवरी के बाद सीएचसी पर स्टाफ नर्स ने महिला के पति अरविंद से चार हजार रुपयों की मांग की। पति के इनकार करने के बाद 2100 रुपये मांगे। इस घटना का एक ऑडियो भी वायरल हुआ है। अखबार आडियो की पुष्टि नही करता है। वायरल आडियो में महिला का पति पैसे देने की बात कह रहा है। नर्स पूछती है कितने हैं। युवक कहता है। एक हजार हैं। नर्स कहती है, आप देख रहे हो कितनी दवा लगा दी। युवक नर्स से कहता है कि दवा तो सब बाहर से ही आई है। नर्स कहती है अभी तो और भी आएंगी। उल्लेखनीय है सीएचसी पर डिलीवरी की सुविधा निशुल्क होती है। दवा भी निशुल्क दी जाती है। स्टाफ नर्स सुमनलता का कहना है कि उन्होंने किसी से कोई पैसा नही मांगा है। न ही किसी ने कोई रुपया दिया है। सीएमओ डा.विश्राम सिंह ने बताया जांच कर कार्रवाई के आदेश दे दिए है। दोषी पर जल्दी कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव