फरीदपुर, बरेली। शाहजहांपुर के पुवायां के निवासी कातिब के घर से लाखों के चोरी हुए गहने पुलिस ने फरीदपुर के सर्राफा व्यापारी से बरामद कर लिये है। व्यापारी ने गहने गिरवी रखे जाने का खुलासा किया। पुलिस चोरी के मुकदमे मे सर्राफ कारोबारी को नामजद करने की तैयारी कर रही है। शाहजहांपुर की तहसील पुवायां पुलिस के मुताबिक शनिवार रात पुवायां के कशवरा मठिया मोहल्ले के कातिब के घर से लाखों का कैश और गहने चोरी हो गए। कातिब ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने कातिब के घर के सामने रहने वाले युवक को गिरफ्तार करके चोरी का पर्दाफाश किया। आरोपी ने चोरी के गहने फरीदपुर के सर्राफ कारोबारी संदीप अग्रवाल के यहां गिरवी रखने का खुलासा किया। रविवार को पुवायां पुलिस फरीदपुर के सर्राफ कारोबारी के यहां पहुंची। पुलिस ने छापेमारी करके कारोबारी के यहां से चोरी के गहने बरामद कर लिए। पुलिस की पूछताछ मे सर्राफ कारोबारी ने बताया कि फरीदपुर के नहर कोठी का युवक उनके पास एक लाख मे गहने गिरवी रखकर गया था। पुवायां इंस्पेक्टर ने बताया कि फरीदपुर के सर्राफ कारोबारी संदीप अग्रवाल के यहां से चोरी के गहने बरामद किए हैं। आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीमें अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही है। पुवायां पुलिस के मुताबिक कातिब की बेटी के पड़ोस के लड़के से प्रेम संबंध हो गए। उसने कातिब की बेटी के फोटो खींचकर वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। ब्लैकमेलर ने उससे घर का कैश और गहने देने का दबाव बनाया। ब्लैकमेल से डरकर किशोरी ने घर के गहने और कैश उसकी छत पर फेंक दिया। चोरी का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके बाद उसने पूरे मामले का खुलासा किया।।
बरेली से कपिल यादव