गाजीपुर। करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के खडहरा गाव मे गुरुवार के दिन सुबह नौ बजे बिजली के सार्टसर्किट से छप्पर मे लगी आग से छप्पर मै बैठ कर टेलीविजन देख रही विवाहिता रितु बिन्द उम्र 25 वर्ष गंभीर रूप से झुलस गयीं ।खडहरा गाव की बिन्द बस्ती मे बेतरतीब तरीके से बिजली का तार केबल द्वारा खिच कर उपयोग किया जा रहा था जिसमे छप्पर मे के उपर से गुजर रही बिजली का केबल टुट कर अगंद की छप्पर के ऊपर गिरने से छप्पर में आग लग गयीं अंदर बैठ कर टेलीविजन देख रही अंगद की पत्नि रीतु के शरीर पर आग जलता हुआ छप्पर गिर पडा और उसकी साड़ी को पकड लिया चिल्लाती हुयी बाहर निकली तो पुरा शरीर मे आग लपट पकड ली परिजनो ने किसी तरह आग को बुझाया और फौरन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बाराँचवर ले गये जहाँ चिकित्सक ने गंभीर स्थिति देखते हुये जिला अस्पताल भेज दिया ।
गाजीपुर से प्रदीप दुबे की रिपोर्ट