रूद्रप्रयाग। अगस्त्यमुनि के बेडूबगड़ के पास विगत रात्री शादी से वापस लौट रही वैगनार कार दुर्घटनाग्रस्त होकर नदी में जा गिरी, जिसमें 6 लोग घायल हो गये, सूचना के मुताबिक वैगनार कार में 6 लोग सवार थे जो कि गुप्तकाशी से एक शादी समारोह से लौट रहे थे, कि अगस्त्यमुनि के बेडूबगड़ के पास कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, सूचना मिलते ही अगस्त्यमुनि पुलिस ने मौके पर पंहुच सभी घायलों को रेस्क्यू कर अगस्त्यमुनि अस्पताल मे भर्ती कराया। दो की हालत गम्भीर होने से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया।जानकारी के मुताबिक घटना करीब 7 बजकर 50 मिनट की है, जब एक वैगनार कार यूके 13-7743 जो गुप्तकाशी से बारात से वापस लौट रही थी, बताया जा रहा है कि सभी लोग रामपुर के रहने वाले है, वापसी के समय बेडूबगड के समीप वैगनार कार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिसमें सभी 6 लोग जख्मी हो गये, जिसमें से 2 लोगों को गंभीर चोट आयी है। रूद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि के बेडूबगड़ में हुए हादसे में चालक अमित कुमार पुत्र वीरपाल सिंह उम्र 25 वर्ष, अंकित नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी उम्र 15वर्ष (रेफर हायर सेन्टर पैर फैक्चर), अमन सिंह नेगी पुत्र मदन सिंह नेगी उम्र 17 वर्ष, शुभम पुण्डीर पुत्र कुलदीप सिंह पुंडीर उम्र 22 वर्ष (रैफर हायर सैन्टर पैर फेक्चर), शाहील नेगी पुत्र भजन सिंह नेगी उम्र 17 वर्ष राहुल पुत्र प्रवीण नेगी घायल हुए हैं, जिसमें से दो लोगों को रैफर किया गया है बाकि सभी का उपचार सीएचसी अगस्त्यमुनि में हो रहा है।
– दिलवर सिंह विष्ट