कोंच(जालौन)कोतवाली में तहरीर देते हुये ग्राम विरासनी थाना एट निबासी बिबेक परिहार पुत्र विश्वनाथ परिहार ने बताया कि वह दिनांक 19 अप्रैल को रात्रि के समय रॉयल गार्डन शादी समारोह में सामिल होने आया हुआ था रॉयल गार्डन में रनिया पुरा थाना सेवड़ा जिला दतिया मध्य प्रदेश के दिनेश पुत्र लोक सिंह मंगल पुत्र जगदीश व नवाव पुत्र मलखान सिंह और चार अज्ञात व्यक्तियों ने उसके साथ मारपीट कर दी तथा मेरा दाहिना कान काट लिया है जो कि कान अलग हो गया है और उसकी बहिन को भी गालियां दी और धमकी दे रहे है कि अगर कोई थाने में कार्यबाही की तो तुम्हे जान से मार देंगे उसने कोतवाली पुलिस से न्याय की गुहार लगायी है।
-अभिषेक कुशवाहा, जालौन
शादी समारोह में आये युबक की मारपीट कर काटा कान
