भोजीपुरा, बरेली। जनपद के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के गांव की युवती के थाना शाही क्षेत्र के युवक से प्रेम संबंध है। युवती प्रेमी से ही शादी करने को उसके घर जाकर बैठ गई। इससे हड़कंप मच गया। काफी कोशिश करने पर भी प्रेमिका प्रेमी के घर से नही निकली। प्रेमी के परिजन उसे समझाकर घर भेजने का प्रयास कर रहे है। भोजीपुरा क्षेत्र के गांव की युवती के शाही क्षेत्र के गांव के युवक से लंबे समय से प्रेम संबंध है। दोनों गत दिनों पूर्णागिरि भी गए थे। वहां से लौट कर युवती प्रेमी को अपने घर ले गई। युवती के परिजनों ने युवक को जमकर खरी खोटी सुनाई। इस पर युवक वहां से लौट आया। इधर इसके बाद युवती के परिजन उसकी शादी करने को लड़का देखने लगे। इसकी भनक युवती को लग गई। बुधवार की दोपहर में युवती अपने घर से प्रेमी के घर पहुंच गई। युवती प्रेमी के घर के अंदर जाकर बैठ गई। अपरचित युवती को देखकर युवक के परिजन हैरत मे पड़ गए। युवती ने अपने प्रेम संबंधों की जानकारी उन्हें दी। युवती प्रेमी से शादी करने की जिद पर अड़ गई। युवक के परिजनों के समझाने पर भी वह घर से नही निकली। चर्चा होने पर गांव की महिलाएं युवती को देखने मौके पर पहुंच गई। युवक के पिता ने युवती के परिजनों को मामले की जानकारी दी। उन्होंने युवती को उनके घर से ले जाने पर जोर दिया। युवती के परिजनों ने गुरुवार को वहां आने की बात कही। इधर युवती शाम तक प्रेमी के घर ही बैठी थी। युवक दिल्ली मे रह कर सिलाई का काम करता है।।
बरेली से कपिल यादव