बरेली। शहर से लापता तीनों किशोरियों को पुलिस ने तलाश लिया है। तीसरी किशोरी की तलाश मे पुलिस उत्तराखंड के रुद्रपुर की खाक छान रही थी। पर वह पीलीभीत के बिलसंडा मे प्रेमी के साथ मिली। बारादरी थाना पुलिस उसके प्रेमी को पकड़कर भी साथ ले आई। बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय ने बताया कि पुलिस ने तीनों किशोरियों के बयान दर्ज किए हैं। दो ने अपने प्रेमियों के साथ जाने की बात कबूल कर ली है। एक का प्रेमी भी नाबालिग है। दोनों प्रेमियों से भी पूछताछ की जा रही है। वही तीसरी लड़की ने सहेलियों के साथ घर से जाने और बाहर रहकर कोई रोजगार करने की बात बताई है। शनिवार को 16 वर्षीय एक किशोरी हाफिजगंज मे अपने नाना के घर से बरामद हो गई। बाकी दोनों किशोरियों की लोकेशन रुद्रपुर और अमरोहा थी। अमरोहा मे जिस किशोरी की लोकेशन मिली थी। पुलिस ने रविवार को उसे दिल्ली से बरामद कर लिया। पूछताछ मे सामने आया कि उसने अमरोहा निवासी प्रेमी से शादी कर ली है। पुलिस उसका मेडिकल कराने की तैयारी कर रही है। तीसरी किशोरी को पुलिस ने सोमवार को पीलीभीत के बिलसंडा से बरामद कर लिया। किशोरी ने बताया कि दिल्ली से आने के बाद कैंट में रहने वाले प्रेमी के पास चली गई। प्रेमी ने उसे रुद्रपुर भेज दिया। पुलिस ने प्रेमी को तलाश किया तो उसकी निशानदेही पर किशोरी को बिलसंडा मे प्रेमी की बहन के घर से बरामद कर लिया गया। मंगलवार को उसके कोर्ट में बयान कराए जाएंगे।।
बरेली से कपिल यादव
