शहर इमाम व सीडीओ ने किया पोलियो अभियान का आगाज़

*3.95 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य

सम्भल। पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान का सीडीओ ने विधिवत शुभारंभ किया। उन्होंने बच्चों को पोलियो खुराक भी पिलाई। सप्ताह भर तक चलने वाले अभियान में 3.95 लाख बच्चों को सुरक्षा की पोलियो खुराक पिलाने का लक्ष्य है।

रविवार को जिले में पल्स पोलियो अभियान का आगाज हो गया। सराय तरीन स्थित श्री बीडी इंटर कॉलेज में सीडीओ कमलेश सचान ने बूथ पर फीता काटकर पोलियो अभियान का आगाज किया। उन्होंने नौनिहालों को सुरक्षा की खुराक भी पिलाई। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दिए कि कोई भी बच्चा खुराक पीने से छूटना नहीं चाहिए। सीएमओ डॉ. तरन्नुम रजा ने बताया कि जिले में सप्ताह भर चलने वाले अभियान में 3.95 लाख बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाने का लक्ष्य है।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ संतोष कुमार ने बताया कि बूथ के बाद सोमवार से 11 दिसंबर तक घर-घर भ्रमण कर शून्य से पांच साल तक के बच्चों को दवा पिलाएंगी। शहर इमाम आफताब हुसैन वारसी ने समुदाय में सहयोग का आश्वासन दिया। अभियान में बेसिक शिक्षा, आंगनवाड़ी, पंचायती राज विभाग का भी सहयोग रहा।

देर शाम सीएमओ कार्यालय में बैठक कर दिन भर की गतिविधियों की समीक्षा की गई। खामियां मिलने पर अधीनस्थों को चेतावनी दी और जवाब भी तलब किया गया। यहां डॉ कुलदीप आदिम, डॉ संतोष कुमार, डॉ. शाहनवाज, डॉ वर्षा, डॉ सुनील त्यागी, अरशद रसूल, प्रवीन कुमार, मु. जावेद, किरन बरनवाल, मु सलमान, गोपाल शर्मा, तरन्नुम निशा, मौजूद रहे।

– सम्भल से सैय्यद दानिश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *