बरेली। एक युवक को जरूरत से ज्यादा शराब का सेवन करना भारी पड़ गया। उसकी हालत बिगड़ने पर उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जनपद बदायूं फैजगंज बेहटा के गांव संडोल निवासी 30 वर्षीय शिवराज सिंह पुत्र मूलचंद के मामा दानवीर ने बताया शिवराज शराब पीने का आदी था। सोमवार को गेहूं बेचकर घर पर आया। इस दौरान उसने जरूर से ज्यादा शराब पी रखी थी जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। उपचार के लिए उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मंगलवार की सुबह डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच में जुट गई। मृतक अपने पीछे पत्नी कृपा देवी और दो बेटा बेटी छोड़ गया।।
बरेली से कपिल यादव