वोट डालने गए मजदूरों के न लौटने से चौपुला ओवरब्रिज निर्माण अटका

बरेली। चौपुला ओवरब्रिज व सड़क का निर्माण मजदूरो के न होने से अटक गया है। ओवरब्रिज मे लगे अधिक मजदूर मतदान के लिए घर जाने की बात कहकर गए थे लेकिन लौटे नही। निर्माण न होने से राहगीरों को जर्जर सड़क से निकलने में परेशानी हो रही है। जिम्मेदार अफसर जल्द ही निर्माण पूरा कराने का दावा कर रहे है। ओवरब्रिज निर्माण की वजह से चौपुला पर सड़क खस्ताहाल हो चुकी है। यहां से चौकी चौराहे, किला, पटेल चौक, कुतुबखाना व शहर के अन्य इलाकों के साथ दिल्ली, आगरा, मथुरा, बदायूं आदि स्थानों के लिए वाहनों का आवागमन होता है। काफी समय से इस सड़क के खराब होने से राहगीरों को परेशानी हो रही है। कई बार हादसे भी हो चुके है। कुछ दिन पहले सड़क को बनाने का काम शुरू किया गया था। पत्थर व बजरी डलवाई गई। इस बीच सड़क व फ्लाईओवर के काम में जुटे मजदूर मतदान के लिए अपने घरों को चले गए जो अभी तक लौटे नही है। वर्तमान में पुल और इसके नीचे की सड़क निर्माण का काम पूरी तरह बंद है। स्थिति यह है कि कुछ दिन पहले डाले गए पत्थर व बजरी भी उखड़ने लगी है। सड़क पर गहरे गड्ढे भी हो गए है। अधिकारियों का कहना है कि मजदूरों की कमी की वजह से काम में देरी हो रही है। वह जल्द ही चौपुला फ्लाईओवर के नीचे सड़क का काम शुरू करवाने का प्रयास करेंगे। सेतु निगम के डीपीएम वीके सिंह ने बताया कि सड़क के काम में जुटे ज्यादातर मजदूर मतदान के बाद वापस नहीं लौटे हैं। जिसके चलते काम में देरी हो रही है। हम जल्द ही मजदूरों की व्यवस्था कर सड़क का काम पूरा करने का प्रयास करेंगे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।