बरेली। जनपद के थाना सुभाषनगर मे एक वृद्ध मां ने बेटे के खिलाफ मारपीट करने और 5.50 लाख रुपये छीनने का आरोप लगाया है। महिला को कई जगह चोट आई है। आसपास के लोगों ने बचाया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी बेटे वीरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना करगैना निवासी बुजुर्ग चमेली का कहना है कि उनके पति लूटरी एक मंदिर मे महंत है। बेटे वीरपाल का चाल चलन ठीक नही है। असामाजिक व्यक्तियों की संगत में आकर बिगड़ गया है। जायदाद बेचने को दबाव बनाता है। आए दिन मारपीट करता है। अगर पति लूटरी आते हैं तो उन्हें मारपीट कर घर से निकाल देता है। पांच जून को वीरपाल ने उन्हें भी मारने का प्रयास किया। गला दबाकर मारना चाहा। डंडों से पीटा। इससे उन्हें काफी चोटें आई। आसपास के लोग आ गए। उन्होंने वीरपाल से बचाया। वीरपाल कुछ जमीन बिकवा कर 5.50 लाख रुपये छीन चुका है। सुभाषनगर पुलिस ने आरोपी बेटे वीरपाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।
बरेली से कपिल यादव