मुज़फ्फरनगर-भारतीय किसान यूनियन का हल्लाबोल प्रदर्शन में मुजफ्फरनगर कलेक्ट्रेट के बाहर दो दर्जन से अधिक ट्रैक्टर खडे किये। किसानों ने कलक्ट्रेट का घेराव किया। हज़ारों की तादात में कलक्ट्रेट पहुंचे हैं किसान।मौके की नज़ाकत को देखते हुए भारी पुलिसबल मौके पर तैनात रहा।
जानकारी के अनुसार 10 साल से पुराने डीज़ल वाहन काटने के आदेश के खिलाफ व अन्य मांगों को लेकर किसान प्रदर्शन कर रहें है। इसी क्रम में आज 10 साल से पुराने ट्रैक्टर कलक्ट्रेट लेकर पहुंचे किसान।
* इस प्रदर्शन से शहर भर की सड़कें हुई जाम
इस धरने से जहां आम जनता में भारी रोष है वहीं बीमार , आने जाने वाले भी कोस रहे है , बता दें शहर की सड़कें जिसमे महावीर चौक , आर्यसमाज रोड , प्रकाश चौक ,कोर्ट रोड आदि सड़कें जहां किसानो के ट्रेक्टरों से बन्द हो गई है वहीं आमजनमानस पर इसका बुरा असर पड़ रहा है ।
जहां लोग बीमार आदि को लाने ले जाने में कठिनाई महसूस कर रहें है वहीं स्कूली बच्चे भी इधर उधर भटक रहे है ।
लोगो का कहना है की क्या इस प्रकार सड़कें जाम करने से किसानो की समस्याएं सुलझ जाएंगी?
वहीं दूसरी तरफ उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि आखिर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी क्या कर रहे है ।
यहां नगर क्षेत्र में लगा है भयंकर जाम जिससे लोगों को भारी दिक्कत आ रही है और यहां पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सो रहे हैं कुम्भकर्णी नींद।