बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मीरगंज विधानसभा से भाजपा विधायक डॉ डीसी वर्मा ने रहपुरा रोड स्थित त्रिलोक चंद्र डिग्री कॉलेज मे होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में क्षेत्र के लोगों ने बड़ी तादात मे आकर विधायक के प्रति प्यार और स्नेह प्रकट किया। होली मिलन समारोह मे बरेली लोकसभा से भाजपा सांसद प्रत्याशी छत्रपाल गंगवार सहित क्षेत्र के प्रधान, बीडीसी, कार्यकर्ता, नेता शामिल हुए। कार्यक्रम मे पहुंचे लोगों ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। विधायक डॉ डीसी वर्मा ने कहा कि होली पर्व सामाजिक एकता का प्रतीक है। गिले-शिकवे दूर कर एक दूसरे को गले लगाएं। होली मिलन कार्यक्रम मे सभी वर्गों के लोगों के आने से उन्हें बहुत खुशी मिली है।।
बरेली से कपिल यादव