विधानसभा चुनाव से पहले खुराफातियों को चिन्हित कर होगी कार्रवाई, दिए निर्देश

बरेली। यूपी विधानसभा चुनाव की तारीख घोषित होने से पहले ही बरेली पुलिस ने खुराफातीयो पर कार्यवाही की तैयारियां शुरू कर दी है। इसी क्रम में पुलिस लाइन में एक चुनाव सेल का भी गठन कर दिया गया है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण खुद इस चुनाव सेल की समीक्षा करेंगे। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर अपराधियों और खुराफातियों पर अभी से शिकंजा कसने की तैयारी है। चुनाव की घोषणा के बाद समय नही बचता और पुलिस फिर उस दौरान चुनाव कराने को लेकर व्यस्त हो जाताी है। इसलिए अभी से चुनाव सेल गठित कर कार्रवाई शुरू कर दी है। सबसे पहले मतदान के दौरान संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों की सूची तैयार की जा रही है। इस दौरान वहां के खुराफातियों को चिन्हित कर उस इलाके के पुुलिसमित्रों से संपर्क कर वहां के खुराफातियों के बारे में पता लगाया जा रहा है। इसी के साथ उनकी निगरानी के भी निर्देश दिए गए है। चुनाव की तैयारी को लेकर खुफिया ईकाइयों को भी अलर्ट कर दिया है। सभी को जिले मे नजर बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं। इतना ही नहीं पुलिस ने असलाह बेचने और उन्हें बनाने वालों पर भी खास नजर बनाए रखने के लिए निर्देश दिए है। अवैध असलहा फैक्ट्री चलाने में पकड़े गए अपराधियों के खिलाफ पूरी रिपोर्ट बनाने के निर्देश जारी किए गए है। चुनाव के दौरान शहर से लेकर गांव तक बूथ कैप्चरिंग करने के पूर्व आरोपियों पर भी सख्त कार्रवाई की तैयारी है। एसएसपी ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर गुंडा और गैंगस्टर की कार्रवाई कर जेल भेजने के निर्देश दिए हैं। जिससे चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया जा सके।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।