बरेली। श्री गुलाब राय मॉण्टेसरी स्कूल, डोहरा रोड परिसर मे आयोजित विदाई समारोह एक भावपूर्ण और उत्साहपूर्ण कार्यक्रम के रूप में संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के प्रबंधक राजेश अग्रवाल जौली, मैनेजर पारुल अग्रवाल, निदेशक त्रिजित अग्रवाल और प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रबंधक राजेश अग्रवाल ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका भविष्य उज्ज्वल है और उन्हें इसके लिए तैयार रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता, बल्कि मेहनत, ईमानदारी और समाज के प्रति जिम्मेदारी से ही सफलता मिलती है। उन्होंने छात्रों से आग्रह किया कि वे न केवल डॉक्टर, इंजीनियर, नेता या अभिनेता बनें, बल्कि एक अच्छे नागरिक भी बनें ताकि समाज और देश का नाम रोशन हो सके। निदेशक त्रिजित अग्रवाल ने छात्रों को परिश्रम और लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य शील सक्सेना ने छात्रों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि उनकी सफलता उनके हाथों में है और उन्हें मेहनत करके अच्छे अंक प्राप्त करने चाहिए ताकि उनके अभिभावक और शिक्षक उन पर गर्व कर सकें। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों को आने वाली पीढ़ी के लिए आदर्श बनना चाहिए। कार्यक्रम में जूनियर्स ने सीनियर्स का सम्मान करते हुए स्मृति चिह्न भेंट किए और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। नृत्य, सामूहिक गीत, वाद्ययंत्र और धार्मिक नृत्य जैसे कार्यक्रमों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और भावपूर्ण यादों को ताजा किया। केशव भाटिया, नियति, प्रियल गौतम, सिद्धि भदौरिया, आदित्य कुमार और मयूरी मिलन ने अपने विचार और अनुभव साझा किए। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक और प्रधानाचार्य ने सीनियर्स को स्मृति चिह्न भेंट कर उनका अभिनंदन किया। सभी अध्यापकों ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन सुहानी और सुमन मेहर ने किया।।
बरेली से कपिल यादव