मिर्जापुर- कछवां थाना क्षेत्र के बजरडीहा गांव का मामला है।बजरडीहा गाव में आज सुबह विक्षिप्त युवक ने केरोसिन तेल उड़ेलकर खुद को युवक ने लगायी आग।आग को देखकर परिवार के लोग चीख पुकार करने लगे जिससे गांव के सभी लोग इकट्ठा हो गए और आग को बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन जब तक आग को बुझाते तब तक विक्षिप्त युवक की आग की वजह से जलकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौके पर पहुचे थाना प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह के अनुसार आजाद (22) वर्ष का जो कुछ विक्षिप्त था और मंदबुद्धि का था,और उसने यह प्राणघातक कदम आज सुबह उठाया जब उसके पिता घर के ऊपरी मंजिल पर स्नान कर रहे थे और नीचे खुद को अकेला पाकर घर मे रख मिट्टी के तेल उसने अपने शरीर पर उड़ेल लिया और खुद को आग लगा दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौके पर मौत हो गयी।
– मिर्जापुर से बृजेन्द्र दुबे की रिपोर्ट
विक्षिप्त युवक ने लगा ली खुद को आग: घटनास्थल पर ही हो गई मौत
