फार्मासिस्ट प्रकरण की जांच करने पहुंचे डिप्टी सीएमओ

मार्टिनगंज/ आजमगढ़- तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर फार्मासिस्ट द्वारा स्वास्थ्य केंद्र पर व्याप्त भ्रष्टाचार और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाकर त्यागपत्र देने के साथ-साथ भोजन का भी त्याग कर दिया था लेकिन रविवार मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी आश्वासन पर नायब तहसीलदार एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी भाजपा नेता गण की उपस्थिति में अनशन तोड़ते हुए इस्तीफा वापस लिया था फार्मासिस्ट के आरोपों की जांच करने के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा प्रकरण की जांच करने स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और जांच कर दिया निर्देश ।
तहसील मुख्यालय पर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर तत्कालीन प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के काल में आशा नियुक्ति प्रसव के उपरांत प्रसूता महिलाओं से धन उगाही रैवींज इन्जेक्शनमें धन उगाही मेडिको करने में धन उगाही तथा स्वास्थ्य केंद्र व्याप्त अव्यवस्था एवं भ्रष्टाचार एवं मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत फर्मासिस्ट सतेन्द्र शुक्ल द्वारा अपने पद से त्यागपत्र देने के साथ-साथ भोजन का भी त्याग शनिवार से कर दिया गया था लेकिन रविवार शाम मुख्य चिकित्सा अधिकारी रविंद्र कुमार एवं उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी परवेज अख्तर के आश्वासन पर नायब तहसीलदार अरुण कुमार यादव एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुंशी लाल पटेल भाजपा नेता ठाकुर प्रसाद सिंह की उपस्थिति में उन्होंने अपना त्यागपत्र वापस लेनेके साथ-साथ जूस पीकर अनशन तोड़ा था उनके आरोपों की जांच करने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देश पर डिप्टी सीएमओ परवेज अख्तर सोमवार को लगभग 11:00 बजे पहुंच कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत कर्मचारियों को बुलाकर आरोपों के बारे में बारी-बारी से जानकारी ली तथा उपस्थित क्षेत्रीय जनता एवं ब्लाक प्रमुख ठाकुर मनोज सिंह एवं भाजपा जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा ठाकुर प्रसाद सिंह से भी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की और उन्होंने नवागत प्रभारी चिकित्सा अधिकारी मुंशी लाल पटेल को निर्देश दिया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर अव्यवस्था दूर की जाए अगर किसी के द्वारा किसी प्रकार का गलत कार्य किया जा रहा है एवं भ्रष्टाचार में संलग्न है मरीजों को व्यवस्था देने में कोताही बरत रहा है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए किसी भी स्तर पर सरकार के मनसा के अनुकूल कार्य किया जाए ।जिससे जन सुविधाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास किया जाए उन्होंने उपस्थित कर्मचारियों को एक दूसरे को सहयोग करने का निर्देश दिया इस अवसर पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार अस्थाना फार्मासिस्ट राधेश्याम यादव विनोद यादव सत्येंद्र शुक्ला पंकज कुमार तथा समस्त समस्त स्टाफ उपस्थित था ।

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

किसी भी समाचार से संपादक का सहमत होना आवश्यक नहीं है।समाचार का पूर्ण उत्तरदायित्व लेखक का ही होगा। विवाद की स्थिति में न्याय क्षेत्र बरेली होगा।