लोगो से ठगी करने बाला चिटफंड कंपनी आईसीएल का डायरेक्टर गिरफ्तार

बरेली। लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाली चिटफंड कंपनी आईसीएल के डायरेक्टर दिनेश कुमार को प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। वह थाना भोजीपुरा के गांव भीखमपुर का निवासी है और इज्जतनगर की माधवपुरम कॉलोनी में रह रहा था। थाना प्रेमनगर में उसके खिलाफ चार मुकदमे दर्ज है। मई माह मे प्रेमनगर की गांधीनगर कॉलोनी में संचालित चिटफंड कंपनी आईसीएल के फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ हुआ था। निवेश के नाम पर इस कंपनी ने हजारों लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी की है। जब लोगों को उनकी रकम वापस नही मिली तो कंपनी के सीएमडी आरके गोला और जीएम जितेंद्र कुमार गुप्ता को भीड़ ने पकड़कर प्रेमनगर पुलिस को सौंप दिया और उन पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया था। आरके गोला के जेल जाने के बाद इस कंपनी की ठगी के शिकार हुए सैकड़ों लोग सामने आए और प्रेमनगर में इस गिरोह के खिलाफ 12 मुकदमे दर्ज कराए गए। चार अन्य मुकदमे पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर मे भी दर्ज हुए। इन मुकदमों में आईसीएल के सीएमडी आरके गोला, उसका भाई अवधेश कुमार गोला, जितेंद्र गोला, डायरेक्टर दिनेश कुमार, एके साहू, दीपक भटनागर, बंटी गोला, रेनू गुप्ता, संजीव कुमार, आनंद पाल गोला, अनिल कुमार साहू व जीएम जितेंद्र कुमार गुप्ता समेत करीब दो दर्जन लोग नामजद कराए गए थे। आरके गोला और जितेंद्र कुमार गुप्ता को प्रेमनगर पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी थी। बाकी सभी आरोपी फरार चल रहे थे। पिछले दिनों एसएसपी सुशील घुले के निर्देश पर इस मामले में कार्रवाई के लिए एसआईटी गठित की गई। जिसका प्रभारी सीओ प्रथम श्वेता यादव को बनाया गया। इंस्पेक्टर प्रेमनगर आशुतोष रघुवंशी ने बताया कि बुधवार को इस मामले में डायरेक्टर दिनेश कुमार को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वह चार मुकदमों में वांछित चल रहा था। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *