*लॉक डाऊन के दौरान देशी, अंग्रेजी व विदेशी शराब की बंद दुकानों से गायब होने वाले स्टॉक की जांच शुरू हुई तो मुश्किल में फस सकते है शराब व्यवसायी
बरेली – लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानों से गुपचुप तरीके से शराब की अवैध बिक्री करने वाले अब मुश्किल में फंस सकते हैं। लॉक डाउन के दौरान दुकानें बंद होने के बाद राशन, सब्जी व दवा समेत अन्य आवश्यक सामानों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए गए, लेकिन कुछ शराब के दुकानदारों ने बढ़ती मांग और लॉकडाउन का फायदा उठाकर गुपचुप तरीके से बंद शराब की दुकानों से माल निकालकर ऊंचे दामों पर बेचना शुरू कर दिया है। ऐसे में प्रशासन पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को शराब की दुकानों का स्टॉक चेक करने की कवायद शरू करनी चाहिए।
नगर समेत ग्रामीण इलाकों में संचालित देशी विदेशी शराब की दुकान को खुलवाकर मौजूद स्टॉक चेक किया जाए तो शराब की उठान और लॉकडाउन शुरू होने के दिन तक बिक्री के बाद से स्टॉक में बड़ी कमी मिल सकती है। जबकि लॉकडाउन के बाद से सभी दुकानें सरकारी आदेश से बंद हैं।