शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में लवजिहाद में फंसी एक गर्भवती युवती को दो युवकों ने उसका नाम बदलकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।जब युवक युवती के शव को ले जाने लगे तभी मामले को संदिग्ध जानकर अस्पताल में मौजूद लोगों ने उन युवको को पकड़ लिया।सूचना पाकर पहुँची पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।तो वहीं मृत युवती के भाई ने जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।उधर लवजिहाद के मामले में हुई युवती की मौत पर हिन्दू संगठन के नेताओ में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है उनका कहना है लव जिहाद के मामले में पुलिस और लोकल इंटेलिजेंस बिल्कुल भी गंभीर नही है।जिसके चलते यह घटनाएं दिन ब दिन बढ़ रही है दरअसल जनपद लखीमपुर की रहने वाली सीमा गौतम शाहजहांपुर के श्रॉफ चैरिटेबल हॉस्पिटल में पिछले डेढ़ साल से जॉब करती थी।कल देर रात जब नावेद नाम का युवक अपने साथी के साथ बेहोशी की हालत में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराने पहुचा तो उसने सीमा गौतम का नाम जोया सिद्दीकी बताया।जहाँ डॉक्टर के युवती के मृत घोषित करने के बाद जब नावेद वहाँ से जाने लगा तो मामला संदिग्ध देख वहाँ मौजूद लोगों ने उसे उसके साथी समेत पकड़ लिया।उधर सीमा गौतम के भाई ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नावेद ने नाम बदलकर उसकी बहन के साथ अवैध संबंध बनाये थे और उसके साथियों ने उसकी वीडियो भी बनाई।इसके बाद वह लोग सीमा गौतम से धर्म परिवर्तन करने को दबाब बनाने लगे।जब सीमा ने यह बात अपने परिजनों को बताई तो नावेद सहित उसके साथियों ने उसे जहर देकर मार डाला है।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर