बरेली। सेेटेलाइट बस अड्डे पर पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहे लखनऊ के युवकों ने उड़ीसा की महिला का बैग उड़ाने पर जमकर हंगामा हुआ। ड्राइवर की सूझबूझ से जहां महिला का बैग युवकों के पास मिल गया। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपित दोनों युवकों का चालान कर दिया है। जिसके बाद पीड़ित महिला अपना बैग लेकर गंतव्य स्थान की ओर रवाना हो गई। आपको बता दें कि रोड़वेज बस से पूर्णागिरी जाने के लिए बस में दो युवक लखनऊ से सवार हुए। बस में उड़ीसा की महिला भी यात्रा कर रही थी। बस दोपहर जैसे ही सेटेलाइट बस अड्डे पर पहुंची तभी बस से नीचे उतरते हुए युवकों ने महिला का बैग उड़ा दिया। अचानक बैग चोरी होने पर महिला ने इसकी जानकारी बस ड्राइवर और कंडक्टर को दी। जिस पर ड्राइवर की सूझबूझ से महिला का बैग बस में सवार दो युवकों के पास मिल गया। बैग मिलने के बाद युवकों ने उक्त बैग को महिला को देने से मना कर दिया। जिस पर महिला ने हंगामा करना शुरू कर दिया। मामला बढ़ने पर मौके पर पहुंची बारादरी पुलिस दोनों युवकों को अपने साथ थाने ले आई। जहां पुलिस ने पूरा मामला समझने के बाद महिला का बैग उसे वापस करा दिया। इसके साथ दोनो आरोपितों का चालान कर दिया।पुलिस के अनुसार दोनों युवक लखनऊ के आशियाना के रहने वाले है। जिनका नाम सतीश और मनीष है। वहीं बैग वापस मिलने के बाद महिला अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो गई।।
बरेली से कपिल यादव