लक्सर कोतवाली में आज हरिद्वार एस एस पी ने सडक सुरक्षा और यातायात जागरूकता कार्यक्रम में भाग लिया इस कार्यक्रम में छात्रछात्राओ को भी बुलाया गया एच आर डिग्री कालेज लक्सर के सभी छात्र छात्राओं ने सडक दुर्घटनाओ को ध्यान मे रखते हुये सूरक्षा को लेकर उपायो के बारे जानकारी ली सभी ने अपने अपने सूझाव रखे किसी ने लकसर सडक में डिवाईडर की मांग की किसी ने कहा ओवरलोड वाहनों पर रोक लगाई जायें किसी ने अतिक्रमण हटाने की मांग की । एस एस पी वी के कृष्ण कुमार ने लोगो को बताया कि ज्यादातर दुर्घटना दो पहिया वहान से चलने वाले के साथ होती है । एस एस पी ने कहा कि दुपहिया वहानो का प्रयोग करते समय हेलमेट अवश्य पहने और गलत दिशा से ओवरटेक न करें अपने छोटे बच्चो को गाडी चलाने को न दें एैसा करके आप खुद ही अपने बच्चो को मौत के मुंह मे धकेल रहे है । अपने साथ अपने बच्चो की भी समझाये और गति का विशेष ध्यान रखे गाडी चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करें एैसा करने से होने वाली दुर्घटनाओ में कमी आयेगी इस कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार वी के की सलामी उपनिरीक्षक सहजाद अली की अगुवाई में हुई एसपी देहात मणिकांत मिश्रा और एस पी ट्रेफिक हरिद्वार एस डी ऍम कौस्तुभ मिश्रा सी ओ लक्सर चन्दन सिंह बिष्ट सहित कोतवाली प्रभारी तिर्वेन्द्र सिंह राणा समस्त उपनिरीक्षक व लक्सर नगर अथवा ग्रामीण क्षेत्र के सैकड़ो लोगो ने भी भाग लिया
रिपोर्ट – फिरोज अहमद रूङकी