रोहनिया क्षेत्र भदवर तिराहे तिराहे के पास मुखबिर की सूचना से एक सदी गत पिक अप वाहन में रखे अवैध शराब की बोतल जोकि इलाहाबाद की तरफ से बिहार की तरफ ले जाने वाले हैं प्राप्त सुचना के आधार पर थाना रोहनिया पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए SMS कॉलेज के पास चेकिंग करना प्रारंभ किया कुछ समय बाद पिकअप बंद सफेद रंग की गाड़ी आते हुए दिखाई दिया जिसे रुकने का इशारा किया लेकिन चालक पुलिस पार्टी को कुचल कर भागने का प्रयास किया मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी कुछ दूर जाकर पिकअप वाहन को पकड़ लिया तथा गाड़ी चालक को गाड़ी से उतार कर तलाशी लिया गया
जिसमें अवैध शराब के 130 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसमे
अवैध शराब, TATA 3.0 l dicor गाड़ी तथा wishky double blue की 29 पेटी 180 ml 1392 शीशी Imperial blue 18 पेटी 180 ml की 864 शीशी, Royal Stage 60 पेटी 180 ml की 2880 शीशी, Royal stage 23 पेटी 750 ml की 276 बोतल कुल 130 पेटी में 5412 शीशी व वाटेल अग्रेजी शराब की बरामद हुई तथा प्रत्येक शीशी व बोतल मे for sale in Haryana only लिखा हुआ बरामद हुआ,
पूछताछ के दौरान चालक अपना पूरा नाम पता मोनू उर्फ राकेश S/0 संतलाल विकास नगर थाना लाइन पर बहादुरगढ़ जिला झज्जर हरियाणा बताया।
जिससे रोहनिया पुलिस अग्रिम विधि कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया।
रिपोर्टर-:कमलेश गुप्ता रोहनिया वाराणसी