बरेली- गुरुवार को रोटरी क्लब ऑफ आइजट नगर बरेली द्वारा जल संरक्षण के लिए जन जागरूकता अभियान के साथ इंजरी मैनेजमेंट हेतु प्राथमिक सहायता के महत्व के प्रति भी सजगता हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम का भी शुभारम्भ स्थानीय स्पोर्ट्स स्टेडियम बरेली में किया गया। उक्त आयोजन रोटरी क्लब ऑफ आईजट नगर बरेली द्वारा किया गया जिसकी अध्यक्षता मंडलीय क्रीड़ा आयुक्त श्री जितेन्द्र सिंह यादव जी ने की। रोटरियन संजीव सूरी जी ने अपनी वार्ता में जल संरक्षण विषय पर बोलते हुए स्टेडियम में उपस्थित खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों तथा अन्य प्रतिभागियों को रोटरी क्लब के इस अभियान से जुड़कर अपने संपर्क क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने की अपील की तथा उन्हें विषय से संबंधित प्रिंटेड सामग्री भी प्रदान की । उन्होंने खेल चोट लगने पर की जाने वाली प्राथमिक सहायता की भी महत्वपूर्ण जानकारी दी उक्त अवसर पर प्रधानाचार्य श्री शरद कांत शर्मा,डा0 रवि प्रकाश शर्मा प्रधानाचार्य, प्रवीन शर्मा जिला इको क्लब बरेली,रो.अशोक बत्रा,अशोक कुमार मेहरा,श्रीमती अनीता सिंह, डॉ दिशा नरेश,राजीव श्रीवास्तव,प्रमोद इत्यादि उपस्थित रहे। क्विज के विजेता प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।
– बरेली से पी के शर्मा