अमेठी- (बहादुरपुर) स्कूल चलो अभियान व स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण कार्यक्रम के तहत जनपद को खुले में शौच मुक्त कराने के अभियान के क्रम में शनिवार को विकासखंड बहादुरपुर के ग्राम पंचायत उड़वा में स्कूल चलो अभियान व स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई।प्राथमिक विद्यालय उड़वा के छात्रों ने रैली निकाल कर लोगों को शौचालय बनाने तथा उसका प्रयोग करने के लिए जागरूक किया। रैली की शक्ल में गांव भ्रमण करते हुए नारेबाजी की। चाचा-चाची शर्म करो, खुले में शौच बंद करो और आंखों से हटाओ पट्टी, खुले में न जाओ टट्टी सहित अन्य जागरूकता के नारे लगाते हुए बच्चों की टोली को देख ग्रामीणों ने उनके संदेश को आत्मसात करने का संकल्प किया। इस दौरान ग्राम प्रधान भीम सिंह, प्र०अ ऐजाज अहमद ,नेहा,विपिन सिंह ,भोलू सिंह,त्रिभुवन शुक्ला आदि मौजूद रहे।
– सन्तप्रसाद मौर्य संवाददाता अमेठी की रिपोर्ट
रैली निकालकर बच्चों ने किया लोगों को जागरूक करने का प्रयास
