सैयदराजा (चंदौली )-राष्ट्रीय विकलांग पार्टी जनपद चंदौली की आवश्यक बैठक गुरुवार को वार्ड नंबर 4 दीनदयाल नगर स्थित कैंप कार्यालय पर राजकुमार कश्यप की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जहाँ राजकुमार कश्यप ने कहा कि हम विकलांगों को शासन की दस सूत्री मांगो पर विचार किया जाना चाहिए जैसे-मूक बधिर मानसिक का प्रमाण पत्र जिला चिकित्सालय में बनाया जाय, विकलांगों का UID कार्ड दिव्यांग जन शास्तिकरण विभाग चंदौली द्वारा निशुल्क बनाया जाना चाहिए,दिव्यांगों को हैंड पंप दिया जाना चाहिए,दिव्यांगों को आवास की व्यवस्था की जानी चाहिए,दिव्यांगों को सस्ते गल्ले की दुकान का आवंटन की जाय,दिव्यांगों को स्टंप पेपर विक्रेता का लाइसेंस दिया जाय,सभी सरकारी विभागों में प्रथम वरियता के साथ सुनवायी कि जाय,दिव्यांगों को वरियाता में रखते हुए शौचालय की व्यवस्था की जाय,दिव्यांगों को तत्काल कृत्रिम अंग एवं ट्राई साइकिल की व्यवस्था की जाय,दिव्यांगों को 5% आरक्षण के अनुसार सभी सरकारी विभागों में नौकरी की व्यवस्था की जाय आदि मांगो को रखा उन्होने कहा कि अगर हमारी बातो को शासन नहीं सुनता है तो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के कार्यकर्ता जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन को बाध्य होगे बैठक में निम्नलिखित लोग शामिल थे- शंकर राम, लक्ष्मण कुमार, रामशूरत, सरिता देवी,मुनेसरा देवी,मीरा, मुराहु आदि लोग शामिल थे।बैठक की अध्यक्षता राजकुमार कश्यप ने किया संचालन गोविन्द प्रजापति ने किया ।
सुनिल विश्राम