पटना/बिहार- महुआ अनुमंडल क्षेत्र के गोरौल प्रखंड में नेहरू युवा केंद्र, वैशाली के द्वारा एवं भगत सिंह युवा मंडल, बकसामा के सहयोग से राजकीय मध्य विद्यालय, बकसामा के परिसर में राष्ट्रीय युवा नेता कार्यक्रम के तहत पड़ोस युवा सांसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम का उद्धाटन जिला परिषद् सदस्य मनोज पटेल, पैक्स अध्यक्ष हरेन्द्र राय एवं राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक महुआ मनीष कुमार यादव ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर उपस्थित प्रशिक्षकों ने युवाओं को बताया कि हम युवाओं को समाजिक बुराइयों को त्यागकर समाज के अच्छे कार्यों में सहयोग कर राष्ट्र के विकास में आगे आने की जरूरत है, युवाओं को बाल – विवाह, छुआ – छुत, भेद-भाव, नशाखोरी, दहेज प्रथा जैसे समाजिक कुप्रथा के खिलाफ प्रचार – प्रसार करके लोगों को इससे बचने के लिए प्रेरित करने के लिए युवाओं ने संकल्प लिया।गोरौल के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक प्रियंका कुमारी के अध्यक्षता एवं रवि राज के संचालन में संपन्न हुई कार्यक्रम में अखिलेश कुमार, अनिल राय, कौशल किशोर, नीतीश, बेबी माजदा खातून, संजू कुमारी, श्रुति कुमारी, सुधाशंकर कुमार आदि लोग उपस्थित थे।
– नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार