झांसी – पूंछ थाना क्षेत्रांतर्गत ग्राम अमरौख में ग्रामीणों को राशन देने के नाम पर गुमराह किया जा रहा हैl कोटेदार द्वारा राशन की कालाबाजारी धड़ल्ले से की जा रही हैl कोटेदार द्वारा की जा रही कालाबाजारी के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैl
पूंछ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अमरौख निवासी उमाशंकर नामदेव को कोटेदार द्वारा राशन देने के नाम पर 5 दिन से गुमराह किया जा रहा हैl उसने कई लोगों के राशन कार्ड गुम कर दिए हैं और लोगों को परेशान कर रहाl शराब पीकर लोगों के साथ गाली-गलौज करता हैl कोटेदार राशन की जमकर कालाबाजारी कर रहा हैl नामदेव का कहना है कि 13 मार्च की रात 10:30 बजे उसने देखा कि राशन की दुकान से राशन एक गाड़ी में लोड किया जा रहा हैl उमाशंकर ने इसकी सूचना एसडीएम को दी और कोटेदार की करतूत का वीडियो बना लियाl उमाशंकर ने इसकी शिकायत पूंछ थाना पुलिस से भी कीl लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गईl जिससे प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैंl कालाबाजारी का वीडियो व फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बावजूद पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गईl
पूर्व में भी उमाशंकर नामदेव द्वारा कोटेदार गोविंद सिंह की शिकायत की गई थीl तब गोविंद सिंह ने अपनी गलती स्वीकार की थीl गोविंद सिंह ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना करने का आश्वासन भी दिया थाl लेकिन ठोस कार्रवाई ना होने के कारण कोटेदार के हौसले और भी बुलंद होते जा रहे हैंl
रिपोर्ट- दयाशंकर साहू मोंठ