गाजीपुर- राज्यसभा चुनाव के टिकट बंटवारे में भाजपा गाजीपुर के नेताओं को निराश कर दी है। माना जा रहा था कि उम्मीदवारों के चयन में पार्टी पूर्वांचल की अनदेखी नहीं करेगी और तब गाजीपुर के किसी पिछड़े नेता को जरूर मौका मिलेगा लेकिन घोषित उम्मीदवारों में एक भी नाम गाजीपुर का नहीं है। हालांकि उम्मीदवारों की घोषित सूची में पूर्वांचल को तरजीह मिली लेकिन टिकट बलिया के खाते में गया। इससे एक बात साफ हुई है कि पार्टी का शीर्ष नेतृत्व खुद के लिए नाहक सिरदर्द बने सहयोगी पार्टी भासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर की काट तलाश रही है। शायद यही वजह है कि बलिया के सकलदीप राजभर को उम्मीदवार बनाया गया है। वैसे देखा जाए तो भासपा की मौजूदगी के बावजूद भाजपा राजभर बिरादरी में खुद के पक्ष में माहौल बनाए रखने के लिए पहले से ही प्रदेश सरकार के मंत्री अनिल राजभर को लगा रखी है। जब भी भासपा अध्यक्ष भाजपा पर जुबानी वाण दागते हैं तब उनका जवाब देने से अनिल राजभर नहीं चूकते हैं। इनके अलावा भाजपा के पास राजभर बिरादरी के नेता के रूप में घोसी सांसद हरिनारायण राजभर भी हैं लेकिन अब जबकि सकलदीप राजभर राज्यसभा के सदस्य बन जाएंगे तब भाजपा को इस बिरादरी में ठीक से अपनी पैठ बनाने की गुंजाइश का और मौका मिलेगा। जाहिर है कि भाजपा सकलदीप राजभर के जरिये यह संदेश देने की कोशिश करेगी कि राजभर बिरादरी की वही असल हितैषी है। इसके साथ ही भाजपा अपने मिशन 2019 को भी साधेगी।
रिपोर्ट-:प्रदीप दुबे गाजीपुर