जंसा/-सेवापुरी विकास खण्ड के खरगुपुर गाँव मे कल हुये तालाब की पैमाइश को ग्रामीणों ने गलत बताया।ग्रामीण नागेश्वरी पाल.मनारी पाल का कहना है की जो पैमाइश आराजी नम्बर 780 तालाब की है वह सड़क के उत्तर दिशा मे है परन्तु राजस्व विभाग के द्वारा दक्षिण दिशा मे पैमाइश कर दिया गया।गत दिन पूर्व गाँव के ही प्रभु नारायण पटेल ने तहसील दिवस पर एसडीएम राजातालाब ईशा दुहन को शिकायत पत्र देकर पैमाइश की माँग की थी जिस पर शुक्रवार को माडल टास्क फोर्स ने गाँव मे पहुँच पैमाइश किया था और पत्थर नसब कराया था वही ग्रामीणों का आरोप है की जिस समय पैमाइश हुई तो उस समय हम लोगो को कोई सूचना नही दी गयी थी और न ही हम लोग घर थे क्षेत्रीय लेखपाल व ग्राम प्रधान ने अपने मनमानी गलत तरीके से तालाब के भूमि आराजी नम्बर को उत्तर न नापकर दक्षिण नापकर चले गये जो गलत है खुद शिकायत करता ही तालाब के भूमि पर कब्जा जमाये हुआ है।ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी राजातालाब से दोबारा पैमाइश कराने की माँग की जिससे न्याय हो सके।फोटो*
रिपोर्ट-:शिव कुमार श्रीवात्सव जंसा