बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। रबड़ फैक्टरी की जमीन पर इंडस्ट्रियल हब बनाने के लिए रविवार को व्यापारी नेता आशीष अग्रवाल की अगुवाई में फैक्टरी कर्मचारियों के एक प्रतिनिधिमंडल ने व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा। रबड़ फैक्टरी पर अल-केमिस्ट रिकंस्ट्रक्शन कंपनी के मालिकाना हक पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने पूर्व मे दिए अपने फैसले को खारिज कर दिया था। इससे मालिकाना हक का फैसला राज्य सरकार के पक्ष मे होने की उम्मीद भी जगी है। ज्ञापन मे बताया कि यहां औद्योगिक हब बनने से युवाओं को रोजगार मिलेगा। इसके साथ ही सरकार के वरिष्ठ अधिकवक्ताओ को प्रकरण मे पैनी निगाह रखने के साथ उच्च अधिकारियों के एक कमेटी बनाकर बांबे हाईकोर्ट मे कड़ी पैरवी करने की मांग की है। जिससे बरेली मंडल को एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त हो सके। इस अवसर पर सभासद अबोध सिंह, महेंद्र शर्मा, शशांक अग्रवाल, सुचित अग्रवाल, अंशुल सक्सेना, सनी सिंह, प्रशांत अग्रवाल, सभासद प्रेम कोरी, यश अग्रवाल, गौतम गोयल, अकरम खान, मदनलाल, प्रमोद अग्रवाल, अमित बंसल, हैदर नवी, नदीम अंसारी, साहिद चंदू आदि लोग मौजूद रहे।
– बरेली से कपिल यादव