योग करने से इंसान के भीतर अच्छे विचार आते है : रवि प्रकाश

आजमगढ़- पतंजलि योग समिति द्वारा बच्चों के सर्वांगीण व बौद्धिक विकास के लिए आज प्रातः काल जहानागंज के धनहुआ स्थित एस के डी इंटर कॉलेज के बच्चों को योग की विभिन्न क्रियाओं का अभ्यास कराया गया जिसमें रवि प्रकाश यादव ने बच्चों को सर्वांगीण विकास हेतु आसनों में चक्रासन हलासन सर्वांगासन और बौद्धिक विकास हेतु प्राणायाम की क्रिया में भस्त्रिका कपालभाति अनुलोम विलोम का विस्तृत अभ्यास कराया रवि प्रकाश ने बताया कि योग से तन मन की शुद्धि होती ही है साथ ही विचारों की भी शुद्धि होती है विचार ही इंसान को नीचे और ऊपर उठाता है उद्यानम् दी पुरुष नव्या नाम यह जीवन नीचे गिरने के लिए नहीं ऊपर उठने के लिए है योग करने से इंसान के भीतर अच्छे विचार आते हैं

कार्यक्रम के अंत में उन्होंने बताया कि 16 से 18 मई तीन दिवसीय योग शिविर के दौरान 17 मई को सायं काल 3:00 से 6:00 बच्चों के सर्वांगीण बौद्धिक विकास हेतु स्वामी रामदेव जी के सानिध्य में योग शिविर का आयोजन किया गया है जिसमें बच्चे अपने पूरे परिवार के साथ सादर आमंत्रित हैं इस मौके पर विद्यालय के प्रबंधक विजय बहादुर सिंह प्रधानाचार्य एसके सरन श्रीकांत सिंह शिव प्रकाश प्रजापति सुशील विश्वकर्मा रणधीर सिंह सहित विद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे

रिपोर्टर-:राकेश वर्मा सदर आजमगढ़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *