बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। गुरुवार को क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल के प्रधानाध्यापको व प्रबंधक की बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र परसाखेड़ा पर आयोजित की गयी। इसमें बीईओ प्रियांशी सक्सेना ने यू डाइस पोर्टल पर छात्र का संपूर्ण डाटा इंट्री करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस कार्य में शिथिलता बरतने से छात्रों को होने वाली क्षति के लिए संबंधित प्रधानाध्यापक जवाबदेह होंगे। उन्होंने कहा यदि किसी को यू डाइस में कोई समस्या आ रही हो तो वह तुरंत कार्यालय में अगर संपर्क करें उनकी समस्याओं का तुरंत निस्तारण किया जाएगा। सभी स्कूलों में छात्र और छात्राओं की अलग-अलग टॉयलेट होनी चाहिए। प्रत्येक स्कूल से दिव्यांग छात्रों को पढ़ने के लिए एक टीचर को प्रशिक्षण दिया जाएगा। क्षेत्र मे कोई गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय चल रहा है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्राइवेट स्कूल प्रबंधक एसोसिएशन के सचिव केसी शर्मा ने बताया कि कुछ स्कूलों को यू डाइस प्राप्त नही हो सके है या यू डाइस बंद है उनके यू डाइस तत्काल जनरेट कराए जाए। इस अवसर पर अनिल गंगवार, मनोज शर्मा, रमेश चंद्र पपनै, तुषेन्द्र यदुवंशी, राजेश सक्सेना, मुनीष राठौर, सुधीर शर्मा, जाकिर हुसैन, जितेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव