सीतापुर – गाजर क्षेत्र में बाढ़ बचाव को लेकर किए जा रहे कार्य गुणवत्ता विहीन है करीब 25 करोड़ की लागत से हो रहे कार्यों में मनमानी की जा रही है शुक्रवार को विधायक ज्ञान तिवारी ने रेउसा विकासखंड के अधीन आने वाले बाढ़ बचाव कार्यों का मौके पर जाकर मुआयना किया विधायक द्वारा तीन स्थानों पर जाकर स्टड निर्माण कार्यों की जांच पड़ताल की गई जहां काम हो रहा था वहां न तो ठेकेदार मिला और नहीं सिंचाई विभाग का कोई जिम्मेदार इंजीनियर विधायक ने पाया स्टड निर्माण को लेकर जो बोरियां प्रयोग की जा रही है वह मानक विहीन है इस दौरान यह भी पाया गया कि अधिकतर बोरियां बिना सिले व बिना जाल लगाए ही पानी में डाली जा रही हैं ग्रामीणों ने विधायक को बताया अभी तक जो काम हुआ है उसमें बोरियां सीमेंट की प्रयोग की गई है जबकि जाल भी नहीं लगाया गया है व बिना सिले पानी मे बोरिया डाली जा रही है इससे यह काम आने वाली बाढ़ में बह जाएगा विधायक ने भी आशंका जताई कि बाढ़ बचाव को लेकर काफी प्रयास के बाद मुख्यमंत्री ने 45 करोड़ रुपया स्वीकृत किया था इसको लेकर जो टेंडर प्रक्रिया अपनाई गई उसमें ठेकेदारों ने बहुत ही बिलो टेंडर डाला जिसके कारण बाढ़ बचाव के काम 25 करोड़ की लागत से किए जा रहे हैं विधायक ने कहा उन्होंने पहले ही अधिकारियों सहित DM से कहा था कि बाढ़ बचाव के जो कार्य हो रहे हैं वह गुणवत्तापरक होने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है विधायक ने यह भी कहा कि गुरुवार को सिंचाई विभाग के सचिव व डीएम ने इन क्षेत्रों का दौरा किया था फिर भी काम में कोई सुधार नहीं हुआ है विधायक ने आशंका जताई ऐसा ना हो यह रुपया भी बहाव की चपेट में आ जाए विधायक ने कहा वह संपूर्ण कार्यों से मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे जिससे कि बाढ़ बचाव के कार्यों का बेहतर अनुश्रवण हो सके विधायक ने कहा ठेकेदार मनमानी कर रहे हैं सिंचाई विभाग व प्रशासन के जिम्मेदार लोग निगरानी नहीं कर रहे हैं जिस कारण मनमानी व गुणवत्ता विहीन सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है विधायक ने कहा पहले से ही काम बहुत लेट शुरू हुआ है ऐसे में 15 जून तक काम कैसे पूरा होगा इसका ईश्वर ही मालिक है उन्होंने कहा काम समय से गुणवत्तापरक हो जाएं इसकी शासन को बेहद चिंता है प्रशासन और सिंचाई विभाग के जिम्मेदार अफसर प्रतिदिन निगरानी कर गुणवत्तापरक काम पूरे कराएं विधायक ने यह भी कहा मुख्यमंत्री स्वयं बाढ़ बचाव के कार्यों को लेकर काफी सजग हैं वह जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेंगे और अपने गांजर क्षेत्र में बाढ़ बचाव को लेकर किए जा रहे कार्यों की उन्हें जानकारी देंगे विधायक ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से कहा कि वह प्रतिदिन स्वयं कार्यों की निगरानी रखें ठेकेदार को नोटिस दे कोई भी भुगतान न करें जब तक कार्य संतोषजनक व गुणवत्ता परक न हो विधायक ने कहा बाढ़ बचाव के कारण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता में है काफी प्रयास के बाद यह रुपया मिला है इसमें तनिक भी लापरवाही नहीं की जाएगी विधायक ने कहा अधिकारी इसमें लापरवाही बरत रहे हैं जिसके चलते अभी तक जो काम हुआ है वह बेहद ही गुणवत्ता विहीन हुआ है बोरियों की क्वालिटी बहुत खराब है उनमें जाल नहीं लगाया गया है बोरिया खुले में ही डाली गई हैं बोरियों की सिलाई नहीं की गई है सभी स्थलों पर मानक के अनुरूप कार्य न हुआ तो यह काम कहीं बेकार न साबित हो जाए विधायक ने ग्रामीणों से कहा कि वह काम की निगरानी रखें क्योंकि बाढ़ बचाव को लेकर रुपया बार-बार नहीं मिलेगा विधायक ने कहा अगर कहीं कोई कमी मिलती है तो वह उनको सूचना दें विधायक ने कहा बाघ बचाव को लेकर कानून गुणवत्ता पर देखो इसकी चिंता सब लोग करें। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि ओम प्रकाश मिश्रा, आर सी अवस्थी ,अशोक बाजपेई, कृष्ण कुमार सहित क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद रहे।
– सुशील पांडेय,सीतापुर