चंदौली पुलिस अधीक्षक द्वारा
पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जनपद में चलाये जा रहे पशुतस्करों के विरूद्ध अभियान के क्रम में अलीनगर पुलिस द्वारा गोधना बाईपास पर चेकिंग की जा लही थी उसी दौरान एक मैजिक वाहन संख्या UP 77 AN 1911 आती हुई दिखाई दे पुलिस के रोकने का इशारा करने पर चालक वाहन लेकर भागने लगा तभी पुलिस ने पीछा कर उसे धर दबोचा वाहन की तलाशी ली तो मैजिक में बेतरतीब ढंग से बंद है आज गोवंश बरामद हुए पुलिस ने दोनों अभियुक्त से पूछा ने बताया कि गोवंश बिहार बंद के लिए ले जाए जा रहे हैं इस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर धार 3/5A/8 गोवध निवा0अधि0, 11पशु क्रु0 अधिनियम के तहर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्त रामबाबू नट पुत्र प्रकाश नट व विकाश यादव पुत्र धरम सिंह यादव कानपुर नगर के निवासी बताये गये।
रिपोर्ट-:सुनील विश्राम