बरेली। बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन के योग हॉल मे रविवार को भक्ति और उल्लास से परिपूर्ण माता की चौकी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भजन गायक आशीष कुमार जौहरी और अशोक जौहरी ने भजनों से माहौल को भक्तिमय बना दिया। चलो बुलावा आया है, कितना शुभ दिन आया और मेरे श्रीराम आए हैं जैसे लोकप्रिय भजनों पर श्रद्धालु झूमते नजर आए। मां की आरती और पुष्प अर्पण के दौरान पूरा परिसर भक्ति भाव से गूंज उठा। फाउंडेशन के संस्थापक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने सभी भक्तों और अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मां की असीम कृपा और सभी श्रद्धालुओं के सहयोग से यह आयोजन सफल रहा। बीइंग स्पिरिचुअल फाउंडेशन आगे भी ऐसे आध्यात्मिक और सकारात्मक ऊर्जा से भरपूर कार्यक्रम करता रहेगा। इस अवसर पर डॉ. विनोद पागरानी, पार्षद राजेश अग्रवाल, राकेश सेठी, रामवीर सिंह, कोमिला तुषार, अभय गुप्ता, मयंक गुप्ता, सौरभ सिंह चौहान, सुमन रानी आदि उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव
