बिहार- मुज़फ़्फ़रपुर नगर स्थित कल्याणी चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पीएम नरेंद्र मोदी का पुतला दहन किया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश महासचिव सह प्रदेश प्रवक्ता ई. संजीव कुमार के नेतृत्व में कर्नाटक में राज्यपाल द्वारा लोकतंत्र का गला घोंटते हुए जिस प्रकार भाजपा के मुख्यमंत्री का सपथ ग्रहण कराया गया इस के विरोध में मुज़फ़्फ़रपुर जिला के कल्याणी चौक पर नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया।
इस मौके पर काग्रेस प्रवक्ता ई. संजीव सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगातार लोकतंत्र का गला घोटकर गोआ, मणिपुर, बिहार और अब कर्नाटक में सरकार का गठन किया गया , इस से लोकतंत्र शर्मसार हो गया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला कांग्रेस कमिटि के अध्यक्ष सूरज दास , जिला कांग्रेस आईटी सेल अध्यक्ष आलोक शर्मा , राजू राम, मो. सोएब, मुनौवर आजम, मो.मोहसिन, राजेश राम, मोहम्मद खुर्सीद, राजकिशोर चौधरी, शिवजी पासवान, पिंकू कुमारी, आशुतोष चौधरी, मुमताज अहमद, महेश पासवान, मोहम्मद सरफुद्दीन, शंकर राम, मोहम्मद अल्लाउद्दीन , संजय सम्राट, मोहम्मद मुमताज सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
-नसीम रब्बानी, पटना/ बिहार