शाहजहांपुर- कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम बरखेड़ा हवेली गांव में बीते 23 जुलाई को मारपीट में घायल हुए 48 बर्षीय युवक की मंगलवार को जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज करने की मांग करते हुए जिला अस्पताल के सामने सड़क पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझा कर जाम खुलवाया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और एक व्यक्ति के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है जानकारी के अनुसार, बरखेड़ा हवेली में बीते 23 जुलाई को गांव के ही भालू नामक युवक ने विवाद के चलते 48 बर्षीय वीर सहाय की बुरी तरह से लाठी डण्डे से पिटाई कर दी थी। वीर सहाय गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन ने घायल युवक को पहले सरकारी अस्पताल मे भर्ती कराया जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने घायल को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका उपचार चल रहा था।लेकिन सोमवार को परिजन वीरसहाय को लेकर शाहजहांपुर लौट आये और फिर से उससे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां मंगलवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई वहीं परिजन कटरा पुलिस पर रिपोर्ट दर्ज न करने का आरोप लगाते हुए जिला अस्पताल के सामने सड़क पर धरना देने लगे। सड़क पर जाम लग गया। सूचना पर सीओ प्रवीण कुमार व कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सीओ ने परिजनों को समझाया और रिपोर्ट दर्ज करने का आश्वासन परिजनों को दिया जिसके बाद नाराज परिजनों का गुस्सा शांत हुआ और जाम खुल सका।
अंकित शर्मा
शाहजहांपुर