बरेली। प्रयागराज के माफिया अशरफ के साले अब्दुल समद उर्फ सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को डीएम रविंद्र कुमार के आदेश पर कुर्क कर जब्त कर लिया गया है। पिछले दिनों बिथरी चैनपुर पुलिस इस कार को प्रयागराज से बरामद कर यहां लाई थी। इसके साथ ही गैंगस्टर में उसके साथ नामजद अन्य आरोपियों की भी संपत्ति कुर्क करने की तैयारी है। प्रयागराज में थाना धूमनगंज के मोहल्ला चकिया निवासी माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से केंद्रीय कारागार में अवैध मुलाकात को लेकर थाना बिथरी में खालिद अजीम उर्फ अशरफ, उसके साले सद्दाम, लल्ला गद्दी, जेल की कैंटीन में सामान सप्लाई करने वाले सैदपुर कुर्मियान निवासी दयाराम उर्फ नन्हें, बंदीरक्षक शिवहरि अवस्थी और जेल के अज्ञात अधिकारी-कर्मियों व उसके अज्ञात गुर्गों पर रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। बाद में इस मामले में अशरफ के साले प्रयागराज में थाना पुरामुफ्ती के गांव हटवा उपरहार निवासी अब्दुल समद उर्फ सद्दाम समेत 11 के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई कर उनकी संपत्ति जब्तीकरण की प्रक्रिया शुरू की गई। इसी कड़ी में एडीजी रमित शर्मा के आदेश पर बिथरी पुलिस 25 जुलाई को सद्दाम की फॉर्च्यूनर कार को प्रयागराज से जब्त करके बरेली लाई थी।।
बरेली से कपिल यादव