बदायूं। अपनी मांगों को लेकर मिड डे मील रसोइया मुखर हो गए है। उन्होंने शुक्रवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा। मिड डे मील रसोइया कर्मचारी यूनियन ने हाईकोर्ट के निर्देशानुसार न्यूनतम वेतन लागू कराने, रसोइयों को पूरे 12 माह का मानदेय देने व शासन से घोषित पांच सौ रुपये मासिक वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। संगठन की जिलाध्यक्ष तुलसी मौर्य ने कहा कि रसोईया भोजन पकाने के अलावा अतिरिक्त कोई कार्य नही करेंगी। जिला सचिव आयशा बेगम ने समस्त रसोइयों की ओर से तुलसी का पौधा सौप कर अभिनंदन किया। बीएसए आनंद प्रकाश शर्मा ने आश्वासन दिया। समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक सह संयोजक मोहनलाल, सुनीता, आज्ञा देवी, शिव धारा, गंगा देवी, गुड्डी देवी, राजवती, वीरवती, लक्ष्मी, मुन्नी देवी, रामदुलारी, राम श्री, संगीता शर्मा, मानदेवी समेत दर्जनों रसोइया मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव