वाराणसी।हिन्द कान्वेंट स्कूल लहरतारा महेशपुर के संयोजन में गुरुवार को महिला सशक्तिकरण विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।शिक्षिकाओं संग छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने विचार व्यक्त किए।हिन्द कान्वेंट की शिक्षिकाओं ने मौजूदा समय में महिलाओं और बच्चियों के सामने आ रही चुनौतियों और उन्हें पार करने के उपायों की जानकारी दी।गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हिन्द कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य स्मिता शर्मा ने कहा कि समाज में किसी भी स्तर पर व्याप्त बुराई को दूर करने के लिए महिलाओं और छात्राओं को जागरुक होना होगा। जागरुकता के अभाव के चलते महिलाओं और बच्चियों के उत्पीड़न की शिकायतों में तेजी आने की बात कही। स्मिता शर्मा ने रोजमर्रा के जीवन में महिलाओं के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश भी डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षित होकर बुराईयों और कुरीतियों से मुकाबला किया जा सकता है।हिन्द कान्वेंट स्कूल की शिक्षिकाओं ने छात्राओं को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया।बताया कि बच्चे को यह जरूर पता होना चाहिए कि गुड टच और बैड टच में क्या फर्क है ताकि मासूम बच्चे किसी की गलत भावनाओं का शिकार न होने पाएं। इस दौरान छात्राओं ने भी इस विषय पर अपने सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए। सभी प्रतिभागी शिक्षिकाओं और छात्राओं को हिन्द कान्वेंट स्कूल की ओर से सम्मानित भी किया गया।इस दौरान प्रधानाचार्य स्मिता शर्मा,ज्योति विश्वकर्मा, श्रद्धा शुक्ला,मोनिका सिंह,श्वेता गुप्ता, स्नेहा पटेल,गौसिया फातिमा, सुनीता यादव, रीना सिंह, रंजना सेठ,सुमन विश्वकर्मा,निशा सिंह, रेखा कुमारी, तारकेश्वरी सिंह, सविता सिंह,सरोज श्रीवास्तव, मीरा देवी मौजूद रहीं।कार्यक्रम का संचालन ज्योति विश्वकर्मा ने किया।धन्यवाद ज्ञापन प्रधानाचार्य स्मिता शर्मा ने किया।
रिपोर्ट-:श्रवण भारद्वाज लोहता