शाहजहांपुर- शाहजहांपुर में मानवता को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि गांव में नाली निकालने के विवाद के चलते गॉंव के ही कुछ दवंग लोग एक महिला की जमकर पिटाई कर रहे हैं। महिला जोर-जोर से चिल्ला रही है। लेकिन उसे कोई बचाने नहीं आता है । इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक महिला को कुछ लोग मिलकर बुरी तरह से पीट रहे हैं वायरल वीडियो शाहजहांपुर के तिलहर थाना क्षेत्र के गांव बरहा मोहब्बतपुर का है। यहां के रहने वाले अँगने लाल का कहना है कि गॉंव के कुछ लोग उसकी जमीन पर जबरन नाली निकालने की कोशिश कर रहे थे। जब पत्नी ने विरोध किया तो सभी ने मिलकर पत्नी की लाठी डंडे से पिटाई कर दी ।
– अंकित शर्मा,शाहजहांपुर